डाकिया ने यह गांधीजी तक पहुंचाया तो पहले गांधीजी खूब हंसे लेकिन जवाब भी लिखा

यह दिलचस्प बात है कि भारतीय डाक को कई मौकों पर गांधीजी को लिखी चिट्ठियों के नाते काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। गांधीजी के पास दुनिया भर से तमाम पत्र केवल महात्मा गांधी-इंडिया लिख कर आते थे और पहुंच भी जाते थे। सेवाग्राम, वर्धा में उनके पास तमाम ऐसी चिट्ठियां पहुंची जिन पर महात्मा गांधी, इंडिया या महात्मा गांधी, जहां कहीं हो जैसे पते से आती थी। लेकिन वे देश के जिस कोने में होते थे डाक विभाग उस पत्र को वहां पहुंचा देता था। एक बार १६ साल की स्पेन की एक तरूणी मेरी ने उनको एक चिट्टी लिखी जिस पर पता लिखा - तीन बंदरों के सरदार, लंगोट वाले बाबा को, जो हाथ में छड़ी रखते हैं और लकड़ी की चप्पलें पहनते हैं। उसने चिट्ठी में गांधीजी से निवेदन किया कि वे लिफाफे पर लिखे पते का मजाक नहीं उड़ाएंगे और अपना सही पता लिख जवाब देंगे। डाकिया ने यह गांधीजी तक पहुंचाया तो पहले गांधीजी खूब हंसे लेकिन जवाब भी लिखा।


Popular posts
इन लोगों के हौसलों से महामारी भी हारी
वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन को देखते हुए निजी कंपनियां भी आगे आई हैं। बिगबाजार ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। जिनपर लोग घर बैठे ही जरूरी चीजों के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
बाराबंकी के गांव में नहर में मिली भारी-भरकम डॉल्फिन मछली, लोगों के लिए बनी कौतूहल
घर जाकर अजय ने शपथ पत्र की शर्तों का पालन किया। वह घर में कैद रहा। यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी दूरी बनाए रखी। अजय की माँ ने कहा कि अरे तुझे कुछ नहीं हुआ। अलग थलग मत रह। इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन में... मैं गरम गरम् परोस दूं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार सुबह तक 188 देश प्रभावित हो चुके हैं इस दौरान 3.8 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 13400 लोगों की मौत हो चुकी है राहत की बात यह भी है कि इस दौरान 95498 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं ।