बाराबंकी के गांव में नहर में मिली भारी-भरकम डॉल्फिन मछली, लोगों के लिए बनी कौतूहल

बाराबंकी के एक गांव की नहर में शारदा सहायक नहर से बहकर एक डॉल्फिन मछली आ गई। गांव की नहर में भारी-भरकम मछली देखते हुए लोगों का मजमा लग गया।


 

मामले की जानकारी पर वन विभाग की टीम पहुंची। हालांकि, इस दौरान भारी-भरकम डॉल्फिन लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई।

दरअसल, जिले के ब्लॉक दरियाबाद के ग्राम सरैंया चमारान के पास नहर में डॉल्फिन मछली भटककर आ गई। सोमवार सुबह गांव सरैंया चमारान के लोगों ने इसे देखा तो कुछ ही देर में भीड़ लग गई।

ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को सूचना दी।


Popular posts
इन लोगों के हौसलों से महामारी भी हारी
वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन को देखते हुए निजी कंपनियां भी आगे आई हैं। बिगबाजार ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। जिनपर लोग घर बैठे ही जरूरी चीजों के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
घर जाकर अजय ने शपथ पत्र की शर्तों का पालन किया। वह घर में कैद रहा। यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी दूरी बनाए रखी। अजय की माँ ने कहा कि अरे तुझे कुछ नहीं हुआ। अलग थलग मत रह। इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन में... मैं गरम गरम् परोस दूं।
नोएडा : जिला गौतम बुुद्ध नगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी द्वारा फ्यूचर लाइन टाईम्स के ब्यूरो चीफ मनोज तोमर से कोरोना स्टेज के बारे में हुई वार्ता उन्होंने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में केरल के कुछ क्षेत्रों में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है ! अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ में अभी यह स्टेज प्रथम तक ही है। ये स्टेज क्या होती हैं?