भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोमांचक सुपर ओवर देखने को मिला। मैच टाई होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर हुआ था जिसमें भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने दो लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे इयान स्मिथ ने कहा अगर एक और सुपर ओवर हुआ तो मैं संन्यास ले लूंगा।
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सुपर ओवर के बाद अपना राय दी। न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 में पांचवीं बार अपना सुपर ओवर खेला और उसे चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। वैसे पिछले सात महीनों में तीसरी बार न्यूजीलैंड की टीम सुपर ओवर में खेलने उतरी थी।